Google की बड़ी गलती, Sara Tendulkar को बताया Shubman Gill की Wife | Oneindia Sports

2020-10-15 13


Days after Google search showed Bollywood actress Anushka Sharma as Afghan cricketer Rashid Khan’s wife; the latest addition to this gaffe is Shubman Gill from Kolkata Knight Riders, whose significant other is shown as Sara Tendulkar. The search engine pops up Sara’s name as Shubman’s wife, courtesy the reports of their rumoured relationship that have been doing rounds in the media.

सर्च इंजन गूगल का गुगली डालने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अभी हाल ही में अफगानिस्तान और सनराइज़र्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर राशिद खान की पत्नी सर्च करने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम दिखाने के बाद ऐसा ही एक और वाकया सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल जब गूगल पर कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल की पत्नी का नाम सर्च किया गया तो जो जवाब सामने आया उसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। गूगल सर्च में भारत के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की पत्नी सर्च करने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम सामने आ रहा है।

#Google #ShubmanGill #SaraTendulkar